कार्यशाला का आयोजन राजभाषा हिन्दी के विकास हेतु यह किया गया था। कार्यशाला में महाराजा सयाजीराव गायकवाड यूनिवर्सिटी, वडोदरा के हिन्दी विभाग के छात्रो एवम कार्यालय कर्मचारी गण उपस्थीत रहे ।
इस समारोह मे मुख्य अतिथि डॉ. एन.एस. परमार, प्रोफेसर, हिंन्दी विभाग, महाराजा सयाजीराव युनिवर्सिटी, वडोदरा एवम विशेष अतिथि के रुपमे डॉ. मनीषा ठक्कर, प्रोफेसर, हिंन्दी विभाग, महाराजा सयाजीराव युनिवर्सिटी, वडोदरा ने अपने अपने विचार प्रगट किए एव कार्यालय मे हो रहे हिन्दी कामकाज की प्रशंषा की । कार्यालय के प्रभारी अधिकारी डॉ.सुहास प्रकाश काम्बले ने अपने स्वागत भाषण में सभी का स्वागत करते हुए संस्थान में हो रहे हिंदी की गतिविधि एव राजभाषा के कार्यों पर प्रकाश डाला।
सितांशु कुमार, तकनीसियन ने इस हिन्दी सप्ताह संचालन किया और संक्षिप्त मे राजभाषा का महत्त्व बताया।
