माननीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने मछलियों के उन्न्त प्रजाति के बीजों को गंगा नदी में प्रवाहित किया।
माननीय श्री नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, भारत सरकार एवं नमामि गंगे परियोजना के मार्गदर्शक ने दिनांक 8 फरवरी २019 को कुम्भ मेले के अपने प्रवास के दौरान, भाकृअनुप-केंद्रीय अंतर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान के इलाहाबाद केंद्र द्वारा आयोजित रैंचिंग कार्यक्रम के अन्तर्गत विलुप्त हो रही कतला, रोहु और नैन मछलियों के उन्न्त प्रजाति के बीजों को गंगा नदी में प्रवाहित किया। उन्होने संस्थान के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए उनकी नमामि गंगे परियोजना की भागीदारी के लिए सराहना की। संस्थान के केन्द्राध्यक्ष डा० रमा शंकर श्रीवास्तव ने माननीय मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया कि उन्होनें अपने व्यस्त कार्यक्रम से अमूल्य समय निकाल कर इस कार्यक्रम में उपस्थित हुये। संस्थान के वैज्ञानिको ने भी इस अवसर पर गंगा नदी में उपरोक्त प्रजातियों के दस हजार बीज संगम पर प्रवाहित किये। इस कार्यक्रम के दौरान संस्थान के वैज्ञानिकों ने एक सभा का भी आयोजन किया जिसमें वहाँ पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं एवं मछुआरा समुदाय के सदस्यों ने भाग लिया। संस्थान के वैज्ञानिकों ने माननीय मंत्री महोदय को विस्तार सहित नमामि गंगे परियोजना के उद्देष्यों, गंगा नदी की दुर्दशा और उसके विलुप्त हो रहे जलीय जीव जन्तुओं के कारण और निवारण के बारे में अवगत कराया।