दिनांक 2 मार्च 2021 को सिफरी प्रयागराज द्वारा मत्स्य संरक्षण और मछुआरों के जीविका सुधार के लिए नदी में रैंचिंग का महत्व विषय पर एक एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 50 से ज्यादा लोंगों ने भाग लिया जिसमे मुख्य रूप से गंगा नदी के किनारे रहने वाले मछुआरे, मत्स्य व्यवसायी और विश्वविद्यालय के छात्र थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे केंद्राध्यक्ष डा धर्म नाथ झा ने सभी प्रतिभागियो और वक्ताओ का स्वागत किया फिर संस्थान के निदेशक डा बी के दास ने संछिप्त में कार्यक्रम की जानकारी दी। प्रशिक्षण के मुख्य वक्ता डा संदीप बेहरा ने नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा नदी में होने वाली गतिविधियों के बारे मे बताया। फिर डा आर के मन्ना, डा हिमानसू, डा मोनिका गुप्ता, डा अबसर आलम आदि वक्ताओ ने अपने बातों को स्लाइड प्रस्तुति के द्वारा श्रोताओ के सम्मुख रखा। अंत मे डा वेंकटेश ठाकुर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में गंगा विचार मंच के श्री राजेश शर्मा, नेहरू ग्रामभारती विश्वविद्यालय से डा अमिताभ चंद्र द्विवेदी, भारतीय वन्य जीव संस्थान तथा मत्स्य विभाग के प्रतिनिधि आदि उपस्थि थे।