भाकृअनुप-केन्द्रीय अंतर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान, बैरकपुर में हिंदी सप्ताह समापन समारोह दिनांक 21 सितम्बर, 2021 को ऑफलाईन/ऑनलाईन मोड में अपराह्न 4.00 बजे संस्थान के सभा कक्ष में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ. बि. के. दास द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुमेधा दास ने किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का स्वागत संबोधन श्री एस. के. साहू, वैज्ञानिक नें हिंदी सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के बारे में विधिवत जानकारी देकर किया।
इसके उपरान्त हिंदी सप्ताह समापन समारोह में संस्थान के सभी क्षेत्रीय केन्द्रों के कार्यकारी प्रभारियों ने अपना संबोधन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि कार्यालय काम काज में हिंदी का और अधिक प्रयोग करना चाहिए। क्षेत्रीय केन्द्र, गुवाहाटी के कार्यकारी प्रभारी ने कहा कि वैज्ञानिक अविष्कारों को भारतीय आमजनों तथा किसानों तक पहुंचाने के लिए हिंदी भाषा ही सबसे सशक्त एवं प्रभावी माध्यम हो सकता है।
इस उपलक्ष्य में अपने विचार प्रकट करते हुए श्री राजीव लाल, संयुक्त निदेशक (प्रशासन) सह कुल सचिव ने कार्यालय में हो रहे हिंदी कार्यो पर संतोष व्यक्त किया और अनुरोध किया कि समस्त कार्मिकों को हिंदी भाषा में कार्यप्रणाली को बढ़़ावा देना चाहिए।
श्री प्रवीण मौर्य, वैज्ञानिक ने हिंदी सप्ताह के दौरान आयोजित पांच प्रतियोगिताओं जैसे हिंदी निबंध, हिंदी अनुवाद, आशुभाषण, कार्य समीक्षा एवं काव्य पाठ के आयोजन एवं प्रतियोगितायों में विजयी प्रतिभागियों के पुरस्कार वितरण के लिए अपना संबोधन प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को निदेशक महोदय द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये। संस्थान के अधिकारियों को परिषद द्वारा जारी दिशा-निर्देशों तथा हिंदी प्रोत्साहन योजना के तहत नकद पुरस्कार भी वितरित किए गए। निदेशक महोदय ने हिंदी प्रकाशन में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले वैज्ञानिकों एवं तकनीकी अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि से सम्मानित भी किया।
निदेशक महोदय ने सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि संस्थान के समस्त हिंदी प्रकाशन समय पर हो जाने चाहिए। हिंदी प्रकाशन कार्य के लिए समर्पित अधिकारियों/कर्मचारियों के योगदान की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि सभी कर्मचारियों को अपना काम हिंदी में जारी रखना चाहिए।
डॉ. (श्रीमती) सुमन कुमारी, वैज्ञानिक ने सभा कक्ष में उपस्थित सहकर्मियों व ऑनलाईन मोड द्वारा उपस्थित संस्थान मुख्याल के सभी क्षेत्रीय केन्द्रों के कार्मिकों को धन्यवाद दिया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।