भाकृअनुप-केंद्रीय अंतर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान, द्वारा "विश्व नदी दिवस" का पालन
भाकृअनुप-केंद्रीय अंतर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान, बैरकपुर ने दिनांक 26 सितंबर, 2021 को फरक्का, पश्चिम बंगाल में गंगा नदी में "विश्व नदी दिवस" मनाया। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य नदियों को स्वच्छ रखने और जलीय जैव विविधता के संरक्षण के लिए मछुआरों और आमलोगों में जागरूकता पैदा करना था। संस्थान ने जल शक्ति मंत्रालय के राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) परियोजना के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री के डॉल्फिन संरक्षण कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में मनाया। इसके अलावा, हिल्सा मछली जो वाणिज्यिक महत्वपूर्ण की एक अभिगमन करने वाली प्रजाति है और जिसका गंगा नदी में संरक्षण और प्रसार अत्यधिक आवश्यक है। संस्थान ने इस विशेष दिवस पर डॉल्फिन मछली और हिलसा मछली संरक्षण पर दो प्रमुख पहल किया तथा मछुआरों के साथ-साथ फरक्का के स्थानीय एवं आसपास के निवासियों को भी जागरूक किया। इस अवसर पर फरक्का बैराज के ऊपरी भाग में औसतन 250 ग्राम वजन के 78 वयस्क हिल्सा को गंगा नदी में राईंचिंग किया गया। मछुआरों को डॉल्फिन और हिल्सा संरक्षण पर पोस्टर और लीफलेट वितरित किए गए। साथ ही, संस्थान की टीम ने मछुआरों और स्थानीय निवासियों को जलीय पारिस्थितिकी तंत्र पर घरेलू और औद्योगिक मलजल का जलीय जैव विविधता पर हानिकारक प्रभाव के बारे में बताया और नदी के स्वास्थ्य में सुधार के उपायों का सुझाव दिया।