भाकृअनुप- केन्द्रीय अन्तर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान, बैरकपुर ने मत्स्य पालन निदेशालय, ओडिशा सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया
भाकृअनुप- केन्द्रीय अन्तर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान, बैरकपुर ने “केज कल्चर प्रोग्राम के तहत हीराकुंड जलाशय में पर्यावरण और जलीय पशु स्वास्थ्य निगरानी” पर परामर्श परियोजना के लिए 28 अक्टूबर 2021 को कटक, ओडिशा में मत्स्य पालन निदेशालय, ओडिशा सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर डॉ. बसंत कुमार दास, निदेशक, भाकृअनुप- केन्द्रीय अन्तर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान, बैरकपुर और श्री एस. आर. प्रधान, आईएएस, निदेशक, मत्स्य निदेशालय, ओडिशा सरकार की ओर से हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर श्री देवानंद भांजा, अतिरिक्त निदेशक; श्री शशि आचार्य, संयुक्त निदेशक और श्री प्रशांत पाणिग्रही, एडीएफ, मत्स्य पालन निदेशालय, ओडिशा से और संस्थान से डॉ. पी. के. परिदा उपस्थित थे।
"केज कल्चर कार्यक्रम के तहत हीराकुंड जलाशय में पर्यावरण और जलीय पशु स्वास्थ्य निगरानी" पांच साल की अवधि का एक परियोजना कार्यक्रम है। इस परियोजना कार्यक्रम में हीराकुंड जलाशय में केज कल्चर के माध्यम से मत्स्य पालन के लिए पर्यावरण और पारिस्थितिक गुणवत्ता संकेतकों के परियोजना परिणाम और हीराकुंड जलाशय में मछली रोग निगरानी और परामर्श कार्य पर ध्यान केंद्रित किया जायगा ।