संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उपसमिति द्वारा दिनांक 22 नवमबर, 2021 को भाकृअनुप-केन्‍द्रीय अंतर्स्‍थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्‍थान, बैरकपुर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल में राजभाषा संबंधी निरीक्षण

संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उप समिति द्वारा दिनांक 22-23 नवम्‍बर, 2021 तक कोलकाता, पश्चिम बंगाल के कार्यालयों का राजभाषा कार्यान्‍वयन में हुई प्रगति का निरीक्षण किया। इसी क्रम में भाकृअनुप-केन्‍द्रीय अंतर्स्‍थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्‍थान, बैरकपुर का दिनांक 22 नवम्‍बर, 2021 को राजभाषा कार्यान्‍वयन में हुई प्रगति का निरीक्षण किया।
निरीक्षण बैठक पूर्वाह्न 9.00 बजे शुरु की गई जिसमें संसदीय राजभाषा समिति के संयोजक माननीया श्रीमती रंजनबेन धनजय भट्ट, समिति के अन्य माननीय सदस्य श्री दुर्गादास उइके तथा समिति सचिवालय के अवर सचिव श्री रमेशवर लाल मीणा, श्री कमल स्‍वरूप, अनुसंधान अधिकारी एवं श्री अनिल कुमार, रिपोर्टर उपस्थित थे।
गणमान्‍य सदस्‍यों के अतिरिक्‍त निरीक्षण कार्यालय की ओर से डॉ. बि. के. दास, निदेशक, डॉ. श्रीकान्‍त सामन्‍ता, प्रभागाध्‍यक्ष एवं सर्वकार्यभारी, हिंदी कक्ष, श्री राजीव लाल, संयुक्‍त निदेशक (प्रशासन) सह कुलसचिव, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (भाकृअनुप), नई दिल्ली के प्रतिनिधि के रूप में डॉ. बी. पी. मोहान्ति, सहायक महानिदेशक (अंतर्स्‍थलीय मात्स्यिकी), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (भाकृअनुप), नई दिल्ली के प्रतिनिधि के रूप में श्रीमती सीमा चोपड़ा, निदेशक (राजभाषा), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (भाकृअनुप), नई दिल्ली के प्रतिनिधि के रूप में श्री मनोज कुमार, मुख्‍य तकनीकी अधिकारी (राजभाषा) तथा निरीक्षण कार्यालय के अन्‍य अधिकारी मोहम्‍मद कासिम, मुख्‍य तकनीकी अधिकारी तथा सुश्री सुनीता प्रसाद, सहायक मुख्‍य तकनीकी अधिकारी उपस्थित थे।
निदेशक महोदय ने समिति के सदस्‍यों का स्‍वागत करते हुए संस्‍थान के अधिकारियों तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (भाकृअनुप), नई दिल्ली के प्रतिनिधियों का परिचय करवाया। निरीक्षण कार्यक्रम को देखते हुए आदरणीय निदेशक महोदय ने संस्‍थान द्वारा विकसित प्रौद्योगिकी, गंगा रैंचिंग आदि पर प्रस्‍तुति दी गयी। संसदीय समिति के गणमान्‍य सदस्यों ने बड़ी ही उत्सुकता के साथ इस पॉवर पॉइंट प्रस्‍तुति को देखा तथा विभिन्‍न तकनीकी के बारे में जानकारी ली। समिति के संयोजक माननीया श्रीमती रंजनबेन धनजय भट्ट ने संस्‍थान के प्रकाशन कार्यों की सराहना की।
निरीक्षण बैठक प्रारंभ होते ही संसदीय राजभाषा समिति के संयोजक माननीया श्रीमती रंजनबेन धनजय भट्ट ने बताया कि राजभाषा समिति देश में विभिन्न केंद्रीय कार्यालयों का निरीक्षण कर इनमें हिंदी भाषा में हो रहे कार्यों का आंकलन कर अपनी रिपोर्ट बनाकर गृह मंत्री के समक्ष पेश करती है तथा राजभाषा नियम, अधिनियम आदि की भी जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान तैयार प्रश्‍नावली के आधार पर सवाल किए गए । समिति के सदस्‍यों ने हिंदी में कार्य करने संबंधी कमियों को सुधारने के निर्देश दिए। प्रस्‍तुत रिकार्ड संतोषजनक रहा। राजभाषा नीति के अनुपालन हेतु संस्‍थान द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर माननीय सदस्‍यों ने संतोष व्‍यक्‍त किया। जो थोड़ी गलतियां सामने आई, उन्‍हें सुधारने के निर्देश दिए।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (भाकृअनुप), नई दिल्ली के प्रतिनिधि डॉ. बी. पी. मोहान्ति, सहायक महानिदेशक (अंतर्स्‍थलीय मात्स्यिकी) ने धन्‍यवाद ज्ञापन दिया।
  

  




23/11/21 को अद्यतन किया गया


यह वेबसाइट भाकृअनुप-केन्द्रीय अन्तर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक स्वायत्त संगठन से सम्बंधित है। कॉपीराइट @ 2010 आईसीएआर, यह वेबसाइट 2017 से कृषि ज्ञान प्रबंधन इकाई द्वारा विकसित और अनुरक्षित है।
अंतिम बार 25/11/21 को अद्यतन किया गया