सिफरी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया

सिफरी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया भाकृअनुप-केन्द्रीय अन्तर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान ने संस्थान कर्मियों के बीच बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ावा संबंधित जागरूकता बढ़ाने के लिए 24 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया। यह दिवस महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के आह्वान तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के आदेशानुसार मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान कर्मियों ने अपनी बेटियों के साथ अपने-अपने चित्र साझा किए। ऐसी कुल छत्तीस तस्वीरों का एक सुंदर कोलाज तैयार किया गया जिसे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद को भेजा गया। साथ ही, संस्थान कर्मियों के छः ऐसी बालिकाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं में अधिकतम अंक प्राप्त किया है (90 प्रतिशत से अधिक)। यह दिवस बालिकाओं के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा बनाया गया है। लिंग आधारित भेदभाव को खत्म करने और इस पुरुष-प्रधान समाज में लड़कियों के प्रति व्यवहार में बदलाव लाने का यह एक उत्कृष्ठ पहल है।



25/01/22 को अद्यतन किया गया


यह वेबसाइट भाकृअनुप-केन्द्रीय अन्तर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक स्वायत्त संगठन से सम्बंधित है। कॉपीराइट @ 2010 आईसीएआर, यह वेबसाइट 2017 से कृषि ज्ञान प्रबंधन इकाई द्वारा विकसित और अनुरक्षित है।
अंतिम बार 25/01/22को अद्यतन किया गया