हेमनगर सुंदरबन ड्रीम के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर/font>
26 जुलाई, 2022
भाकृअनुप-सिफ़री ने हेमनगर सुंदरबन ड्रीम, एक प्रमुख गैर सरकारी, समुदाय आधारित सामाजिक विकास संगठन (पंजीकरण संख्या एस/1 एल/89325) के साथ 26 जुलाई 2022 को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। कृषि, बागवानी, पशुपालन और मछली पालन के क्षेत्र में शामिल पश्चिम बंगाल और सिक्किम में किसानों और बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करता इनका मुख्य उद्देश्य है।
सिफ़री जुलाई 2022 से 2025 तक पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिला क्षेत्रों में हेमनगर सुंदरबन ड्रीम के सहयोग से टीएसपी/एसटीसी, एससीएसपी, प्रदर्शनी, आजीविका, प्रशिक्षण और विस्तार गतिविधियों, जागरूकता अभियान, वैज्ञानिक-किसान विचार-विमर्श, स्वच्छ भारत अभियान, मेरा गांव मेरा गौरव आदि जैसे परियोजना उद्देश्यों को लागू करेगा।

सिफ़री, हेमनगर सुंदरबन ड्रीम के सहयोग से पश्चिम बंगाल में मत्स्य पालन संबंधी गतिविधियों पर प्रशिक्षण, एक्सपोजर ट्रैनिंग के साथ ही प्रगतिशील किसानों की क्षमता निर्माण में मदद करेगा।





यह वेबसाइट भाकृअनुप-केन्द्रीय अन्तर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक स्वायत्त संगठन से सम्बंधित है। कॉपीराइट @ 2010 आईसीएआर, यह वेबसाइट 2017 से कृषि ज्ञान प्रबंधन इकाई द्वारा विकसित और अनुरक्षित है।
अंतिम बार1 27/07/22 को अद्यतन किया गया