आईसीएआर- सिफ़री ने 10 जनवरी 2023 को विश्व हिन्दी दिवस मनाया
, 11 जनवरी, 2022
10 जनवरी 2023 को पूरे विश्व में विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। ‘आईसीएआर – एनईपीपीए’ परियोजना के प्रथम तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक के उद्बोधन समारहो में सभी को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ. बि. के. दास ने सभी का स्वागत किया और सभी को विश्व हिन्दी दिवस की शुभकामनाएँ दी । उन्होनें विश्व हिन्दी दिवस के उद्देश्य को व्यक्त करते हुए इसकी शुरुवात के बारे में भी बताया । उन्होनें सिफ़री द्वारा हिन्दी के प्रसार में किए जा रहें कार्यों को भी उजागर किया। उन्होनें बताया कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुवाई में हिन्दी को वैश्विक आयाम हासिल हुआ है।.

उनके अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि आज लोगों ने हमारे सामाजिक‚ सांस्कृतिक और आर्थिक विकास में हिन्दी की प्रासंगिकता को स्वीकार किया है‚और इसका दायरा समस्त अहिन्दीभाषी राज्यों में द्रुत गति से बढ़ा है। और हम सभी भारत के निवासियों का यह कर्तव्य हैं के हम हमारे प्रधानमंत्री जी द्वारा दिखाए गए पथ पर चले और हिन्दी को और आगे ले जाए । साथ ही सिफ़री में 4-10 जनवरी, 2023 के दौरान बिहार के सीतामढ़ी के मत्स्य कृषकों को ‘अन्तर्स्थलीय मात्स्यिकी प्रबंधन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम’ दिया जा रहा था और इसी कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. प्राणजीब चक्रबोर्ती, भूतपूर्व एएसआरबी सदस्य मौजूद थे। इसी सत्र में संस्थान के निदेशक डॉ. बि. के. दास ने सभी को विश्व हिन्दी दिवस की शुभकामनाएँ दी और सिफ़री देश के सभी क्षेत्रों के लोगों के साथ कार्य कर रहा हैं और संपर्क भाषा के रूप में हिन्दी का ही प्रयोग कर रहा हैं, यह बताया। वैज्ञानिक, तकनीकी ज्ञान को जन मानस तक सरल भाषा में पहुंचाना ही सिफ़री का उद्देश्य हैं । और हर देशवासी को इस महान कार्य से जुड़ने के लिए उन्होनें उत्साहित किया।





यह वेबसाइट भाकृअनुप-केन्द्रीय अन्तर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक स्वायत्त संगठन से सम्बंधित है। कॉपीराइट @ 2010 आईसीएआर, यह वेबसाइट 2017 से कृषि ज्ञान प्रबंधन इकाई द्वारा विकसित और अनुरक्षित है।
अंतिम बार1 11/01/23 को अद्यतन किया गया