डॉ॰ संदीप बेहेरा, वरिष्ठ सलाहकार, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिषन ने नमामि गंगे परियोजना के बारे में जानकारी दी साथ ही लोगो को गंगा के जैव विविधता और स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ॰ दिलीप कुमार, सलाहकार (FAO) एवम पूर्व निदेषक(ICAR-CIFE)) ने मानव सभ्यता के लिए गंगा के महत्व को बताया और गंगा को स्वच्छ रखने एवम जैव विविधता को बचाने के लिए उपस्थित लोगांे से आह्वान किया। इस अवसर पर कुछ जरूरतमन्द मछुआरों को जाल दिया गया और सभी ने गंगा के प्रति जागरूक होने के साथ ही गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प व्यक्त किया।