बैरकपुर ने “नमामि गंगे” परियोजना के तहत 9 मई 2023 को हुगली, पश्चिम बंगाल के बालागढ़ और त्रिबेनी में “नैशनल रैन्चिंग कार्यक्रम-2023” का आयोजन किया। 5 अप्रैल 2023 को नवद्वीप, पश्चिम बंगाल से इस कार्यक्रम की सूचना हुई। अप्रैल से मई, 2023 की अवधि के दौरान 11.5 लाख से अधिक अंगुलिमीनों को गंगा में छोड़ा गया । इस कार्यक्रम का लक्ष्य 22 लाख अंगुलिमीनों को गंगा में छोड़ना हैं ताकि मछली का स्टॉक बढ़ाया जा सके। सिफ़री ने पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के बालागढ़ (2.0 लाख) और त्रिबेनी (2.1 लाख) में कुल 4.1 लाख उन्नत भारतीय मेजर कार्प के अंगुलिमीनों को निषेचित किया। त्रिबेनी के कार्यक्रम में सहायक मत्स्य अधिकारी, श्री तन्मय दास और स्थानीय प्राधिकरण के सदस्यों ने भाग लिया। सिफ़री के निदेशक डॉ. बि.के.दास ने गंगा नदी के महत्व पर प्रकाश डाला और नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत सिफ़री द्वारा की गई गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

