सिफरी द्वारा डलमऊ में एक लाख मछली को गंगा नदी में छोड़ा गया
डलमऊ, 08 सितंबर, 2023
राष्ट्रीय नदी रैंचिंग कार्यक्रम 2023 के अवसर पर गंगा नदी में विलुप्त हो रहे मत्स्य प्रजातियों के संरक्षण एवम् संवर्धन को ध्यान में रखते हुए, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् -केन्द्रीय अन्तर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान (सिफरी), प्रयागराज के द्वारा आज दिनांक 08 सितम्बर 2023 को, डलमऊ में गंगा नदी में 100000 (एक लाख) भारतीय प्रमुख कार्प-कतला, रोहू, मृगल मछलियों के बीज को रैंचिंग सह जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत छोड़ा गया। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के अन्तर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थान के प्रभारी डॉ॰ धर्म नाथ झा, ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए गंगा नदी में मछली और रैंचिंग के महत्व को बताया। उन्होने कहा कि इस वर्ष पुरे गंगा नदी में कम हो रहे महत्वपूर्ण मत्स्य प्रजातियो के 30 लाख से ज्यादा बीज का रैंचिंग हुआ है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती निर्मला पासवान, माननीया विधायक (विधान परिषद सदस्य), उत्तर प्रदेश, ने इस अवसर पर गंगा को स्वच्छ रखने एवम जैव विविधता को बचाने के लिए उपस्थित लोगों से आह्वान किया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ यू के सरकार, निदेशक, ICAR-NBFGR, लखनऊ ने सभा में उपस्थित मछुआरों को संबोधित करते हुए मछुआरों और गंगा नदी के लिए मछलियों के महत्व को बताया तथा छोटे मछलियों को पकड़ने से माना किया । कार्यक्रम में रायबरेली जनपद के सहायक मत्स्य निदेशक श्रीमती सुनीता वर्मा ने कहा कि मछलियों को बचाने में मछुआरों का योगदान महत्वपूर्ण है और गंगा नदी में मत्स्य विविधता बढ़ाने में वे कैसे सहयोग दे सकते हैं बताया । श्री राजेश शर्मा, सह संयोजक गंगा विचार मंच, काशी प्रान्त, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने नमामि गंगे परियोजना के बारे में जानकारी दी साथ ही लोगो को गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया। डॉ॰ अवसार आलम, वैज्ञानिका ने जैव विविधता और मछलियों के बारे में जागरूक किया तथा गंगा को साफ रखने के लिए के लिए कहा । सभा को श्री और श्री ने भी संबोधित किया ।

कार्यक्रम में आस-पास गाव के मत्स्य पालक, मत्स्य व्यवसायी तथा गंगा तट पर रहने वाले स्थानीय लागों ने भाग लिया। अन्त में संस्थान के वैज्ञानिका डा० वी आर ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आस्वस्त किया कि समाज के भगीदारी से हम इस परियोजना के उद्देष्यों को पाने में सफलता प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम में संस्थान के अन्य अधिकारियों ने भाग लिया और सभा को सम्बोधित किया।





यह वेबसाइट भाकृअनुप-केन्द्रीय अन्तर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक स्वायत्त संगठन से सम्बंधित है। कॉपीराइट @ 2010 आईसीएआर, यह वेबसाइट 2017 से कृषि ज्ञान प्रबंधन इकाई द्वारा विकसित और अनुरक्षित है।
अंतिम बार 05/09/23 को अद्यतन किया गया