भाकृअनुप- केन्द्रीय अन्तर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान, बैरकपुर में हिन्दी सप्ताह का उद्घाटन
बैरकपुर , 14 सितंबर, 2023
भाकृअनुप- केन्द्रीय अन्तर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान, बैरकपुर में 14 सितंबर हिन्दी दिवस के सुवसर पर शुरू हुआ हिन्दी सप्ताह । कार्यक्रम में मुख्यालय बैरकपुर के साथ सभी क्षेत्रीय केंद्र ऑनलाइन मोड से जुड़े हुए थे। कार्यक्रम की शुरुवात वैज्ञानिक श्री संजीव कुमार साहू ने सभी का स्वागत करते हुए किया। सभी ने राजभाषा प्रतिज्ञा ग्रहण किया । गुवाहाटी क्षेत्रीय केंद्र से मुख्य अतिथि डॉ पुनीत कुमार सिंह, अनुसंधान अधिकारी, केन्द्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, CCRAS , आयुष मंत्रालय ने अपना वक्तव्य रखा। उन्होंने हिन्दी दिवस का परिचय देने हुए बताया की

हिन्दी का प्रचार-प्रसार सिर्फ केन्द्रीय सरकार का नहीं हमारा भी दायित्व है। हिन्दी के प्रति समर्पित होने के लिए उन्होंने सभी से अनुरोध किया । ‘समर्थन से ही समर्पण की भावना उत्पन्न होती है’ ऐसा उनका मानना था । सारे क्षेत्रीय केंद्रों के प्रभारी और केंद्र प्रमुख ने इस अवसर पर अपने विचार रखें । मुख्यालय से प्रभागाध्यक्षों ने अपने विचार सांझा किए । संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री कुमार विवेक ने हिन्दी को प्रगामी रूप से अपनाने की बात कही। संस्थान के कार्यभारी निदेशक और हिन्दी के सर्वकार्यभारी अधिकारी डॉ. श्रीकांत सामंता ने सभी हिन्दी में कार्यरत अधिकारियों को बधाई दी और संस्थान में हिन्दी में हो रहें कार्य का विवरण दिया ।

उन्होनें संस्थान के निदेशक डॉ. बि. के. दास को धन्यवाद दिया जिनकी प्रेरणा और उत्साह से संस्थान हिन्दी में कार्यशाला, डाक्यूमेंट्री, आदि कर रहा हैं, पुस्तकों का प्रकाशन कर रहा हैं और गांधीजी के दिखाए हुए कदमों पे चलते हुए हिन्दी जो की जनमानस की भाषा है उसका प्रसार कर रहा हैं । कार्यक्रम में ‘अगस्त 2023’ के हिन्दी मासिक समाचार पत्र "सिफरी मासिक समाचार" का विमोचन किया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन सुश्री सुनीता प्रसाद, सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी द्वारा किया गया । वैज्ञानिक श्री प्रवीण मौर्य के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ ।







यह वेबसाइट भाकृअनुप-केन्द्रीय अन्तर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक स्वायत्त संगठन से सम्बंधित है। कॉपीराइट @ 2010 आईसीएआर, यह वेबसाइट 2017 से कृषि ज्ञान प्रबंधन इकाई द्वारा विकसित और अनुरक्षित है।
अंतिम बार 14/09/23 को अद्यतन किया गया