संस्थान में हिन्दी सप्ताह के दौरान कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। दिनांक 14 सितंबर 2023 को हिन्दी निबंध प्रतियोगिता से शुभारंभ किया गया। इसके बाद दिनांक 15 सितंबर 2023 को अंकन एवं स्लोगन कविता पाठ; 18 सितंबर 2023 को आशुभाषण प्रतियोगिता और हिन्दी अनुवाद; दिनांक 19 सितंबर 2023 को कार्य समीक्षा और क्विज (प्रश्नोत्तरी)। ये प्रतियोगितायें दो वर्गों में आयोजित की गईं- हिन्दी भाषी तथा हिंदीतर भाषी
हिन्दी सप्ताह का समापन, 20 सितंबर 2023 को किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक, डा. बि. के. दास ने हिन्दी सप्ताह के सफल संचालन के लिए परिचालन समिति को धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने गृह पत्रिका, नीलांजलि को विषय संदर्भित बनाने पर जोर दिया जिससे किसी महत्वपूर्ण मुद्दे से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर ध्यानाकर्षण किया जा सके। इस अवसर पार संस्थान के प्रभागाध्यक्षों ने अपने वक्तव्य में हिन्दी को संपर्क भाषा के तौर पर भाषित किया और इस कहा कि मछुआरों से संवाद में हिन्दी का विशेष महत्व है इस समारोह के मुख्य अतिथि, डा सत्य प्रकाश तिवारी, एसोसिएट प्रोफेसर (हिन्दी), शिबपुर दीनबंधु कॉलेज, हावड़ा, पश्चिम बंगाल ने हिन्दी सप्ताह 2023 ने नीलांजलि पत्रिका से अपने जुड़ाव की चर्चा की और इसकी सराहना की। समापन समारोह में मासिक हिन्दी न्यूजलेटर, सितंबर 2023 का विमोचन किया गया और प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। हिन्दी सप्ताह 2023 का सफल कार्यान्वयन संस्थान के निदेशक, डा. बि. के. दास के मार्गदर्शन में डा. श्रीकान्त सामन्ता, प्रभागाध्यक्ष एवं सर्वकार्याधिकारी, हिन्दी कक्ष; श्री संजीव कुमार साहु, वैज्ञानिक; श्री प्रवीण मौर्य, वैज्ञानिक; डा. सुमन कुमारी, वैज्ञानिक; सुश्री सुनीता प्रसाद, स.मु.तक.अधि. (हिन्दी) तथा श्रीमती सुमेधा दास, तकनीकी सहायक (हिन्दी) द्वारा किया गया।